Blog क्या होता है ? Blog कैसे लिखे ? (In Hindi )
जब से Lockdown शुरू हुआ है तब से लोग What is a Blog? How to Create a Blog? ये चीज़े Internet पर बहुत लोग Search करते है। लेकिन ठीक तरीके से समझ नहीं पाते। इसलिए इसके बारे में आज आसान भाषा में आपको जानकारी देने वाला हूँ। Blogging के बारे में ये एक Series होने वाली है इसमें आपको पूरी जानकारी मिलेगी जिसका ये पहला पार्ट होगा। इसमें Blogging के बारे में पूरी Basic जानकारी हिंदी में होगी।
(Part 1)
● Blog क्या है?
Blog ये एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप किसी विषय की जानकारी अपनी भाषा में लिख सकते है। Blog को लिखने के लिए आपको कोई अलग से पढ़ाई करने की या फिर कोई कोर्स करना जरूरी नहीं है। Blog कोई भी लिख सकता हैं सिर्फ आपको जानकारी और धैर्य रखने की जरूरत है।
● Blog लिखने के लिए किन किन चीजों की जरूरत होती हैं ?
= Blog लिखने के लिए आपको एक Website बनानी होगी। और उसके लिए आपको Domain और Hosting खरीदनी होगी।
● What Is Domain?
● What Is Hosting?
★ Domain
Domain ये आपकी Website का नाम होता है। जिसको लोग google पर देखेंगे उसे आपको खरीदना होगा। खरीदने के लिए आप,
1. GoDaddy. Com
2. Bigrock. Com
इन पर जाकर ले सकते है।
● Domain कैसे चुने?
Domain लेते समय आप किस विषय में लिखना चाहते है उसी के आधार पर उसे चुने। नाम सुनते ही आपके किस विषय पर लिखते है ये पता चलना चाहिए। डोमेन में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है
❏ . Com
❏ . In
❏ . Org
❏ . Net
इनमे से ही कोई एक ले। डोमेन का नाम एक-दो शब्दों में ही ले। क्योंकि की लोगों को बड़ा नाम कभी याद नहीं रहेगा। इसलिए छोटा नाम चुने। शुरुवात मे डोमेन लेते समय सबसे छोटा Plan ले। domain ऐसा ले जो Seo Optmise होना जरुरी है .
★ Hosting
Hosting ये आपकी वेबसाइट पर जो भी Data है उसे Store करने का काम करता है। उसे भी आपको खरीदने के लिए,
1. Bluehost. Com
2. Hostinger. Com
यहाँ सस्ते दाम पर ले सकते है।
Blog कैसे लिखे ? BLOG लिखने वाले को BLOGGER कहा जाता है। यदि आप BLOGGER बनना चाहते है तो उसके लिए दो सबसे बेहतर तरीके हैं। इसका उपयोग करें।
● Blogger
● WordPress
★ Blogger
यदि आप बिना किसी को पैसे दिये बिना Blog लिखना चाहते हैं तो आप Blogger का इस्तेमाल कर सकते हैं। Blogger ये एक Google का ही Platform है। ये बिलकुल Free और Safe है।
शुरुआत करने के लिए ये बहुत बढ़िया विकल्प है।
Blogger पर काम करने के लिए आपको सिर्फ एक gmail अकाउंट चाहिए। उसके जरिए अपना अकाउंट बना लीजिए और Blog लिखना शुरू कर दीजिए। Blogger पर blog बनाने पर आपके वेबसाइट के आखिर में Blogspot. Com ऐसे लिखा होगा। क्योंकि की ये एक free वेबसाइट है इसके लिए आपका नाम पूरा नहीं होगा। इसमें काम करते समय आपको कोई Domain और Hosting खरीदने की जरूरत नहीं है। यहाँ पर Hosting आपको Google के तरफ से ही फ्री मिल जाती हैं।
★ WordPress
अगर आपके निवेश करने के लिए थोड़े पैसे है तो आप Wordpress का उपयोग कर सकते हैं।
यहाँ पर आपको एक Domain और Hosting खरीदनी पड़ेगी। Wordpress पर अपनी Website बना कर आप एक Professional जैसे बना सकते है। Article लिखने के अलावा आप इसका उपयोग आप अपने Business को बढ़ाने में भी कर सकते हैं। इस पर बहुत सारे Themes और Plugins मिलते है जिसको लेकर आप अपनी Website को सुंदर बना सकते है।
आगे मैं आपको इन दोनों की खासियत और कमियां दिखा ने वाला हु जिससे आपको सही विकल्प चुनने में आसानी होगी।
वर्डप्रेस के बारे में जानकारी वर्डप्रेस सभी के लिए डिज़ाइन किया गया open-source software है। ब्लॉग बनाने के लिए कोई भी इसे डाउनलोड और उपयोग कर सकता है।
हालाँकि, वर्डप्रेस को एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में शुरू किया, लेकिन अब इसका उपयोग website, blog, या app बनाने के लिए किया जा सकता है।
· यदि आपके पास technical knowledge नहीं है, फिर भी आसानी से आप इसपर अपना ब्लॉग बना सकते है और manage कर सकते हैं।
· वर्डप्रेस बिल्कुल मुफ्त है, लेकिन इस पर एक ब्लॉग शुरू करने के लिए, आपको डोमेन और होस्टिंग की आवश्यकता होगी, जिस पर आपको पैसे खर्च करने होंगे।
· वर्डप्रेस के लिए बहुत सारे free and paid themes उपलब्ध हैं।
· वर्डप्रेस के लिए बहुत सारे free and paid plugin उपलब्ध हैं। प्लगइन्स App की तरह काम करते हैं और आपकी साइट पर extra features जोड़ने में मदद करते हैं।
· अच्छा सपोर्ट मिलता है और वेब पर बहुत सारे ट्यूटोरियल और active support forums उपलब्ध हैं।
· थोड़ी सीखने की जरूरत पड़ती है।
ब्लॉगर के बारे में जानकारी
कुछ ही क्लिक में एक फ्री ब्लॉग शुरू करने की अनुमति देता है। यह Google द्वारा डेवलप्ड किया गया है। यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है जो ZERO cost पर एक ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं।
· आप बिना technical knowledge के आसानी से ब्लॉग बना सकते हैं।
· ब्लॉगर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है। यह कुछ भी चार्ज नहीं करता है।
· वर्डप्रेस की तुलना में बहुत कम थीम उपलब्ध हैं।
· कोई प्लगइन उपलब्ध नहीं है।
· वर्डप्रेस की तुलना में कम सुविधाए देता है।
इन दोनों में किसी पर भी अकाउंट बनाए और लिखना शुरू करें। शुरुआत में लिखने की आदत न होने से थोड़ी दिक्कत होगी लेकिन बाद में आदत हो जाएगी।
आगे ब्लॉग लिखते समय कौन सी बातें याद रखनी है जाने,
● ब्लॉग कभी भी छोटा मत लिखे। ब्लॉग में पूरी जानकारी होनी जरूरी है।
● किसी की नकल करके मत लिखिए। खुद जानकारी प्राप्त करने पर ही लिखे।
● ब्लॉग में अपने विषय के अनुसार एक दो फोटो जरूर डाले। लेकिन वो गूगल से Download मत कीजिए वर्ना Copyright आ सकता है। उसके लिए Canva. Com का उपयोग करें।
● ब्लॉग को लिखते समय विशेष बातों को अलग Font से या फिर बड़ा या छोटा करके लिखिए। ताकि लोगों को पढ़ने में आसानी हो।
● ब्लॉग को लिखते समय सही Title देना बहुत जरूरी है। ताकि लोगों को समझ आये की आपने किस विषय पर लिखा है।
इन दोनों Platforms का उपयोग करके आप ब्लॉग लिख सकते हो। अगर मेरी माने तो आप शुरुआत में सीखने के लिए Blogger का उपयोग करें और बाद मे Wordpress पर जा सकते है। इस ब्लॉग में मैंने blog क्या है और blogging कैसे करना है ये बताया है.अगले blog में और detail में इसके बारे में जानेगे .