🙏 भोजेश्वर मंदिर 🙏 


▪️मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 32 किमी दूर स्थित यह मंदिर भोजपुर शिव मंदिर या भोजेश्वर मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। 


▪️इतिहासकार के अनुसार भोजपुर तथा इस शिव मंदिर का निर्माण परमार वंश के प्रसिद्ध राजा भोज (1010 ई - 1055 ई ) द्वारा किया गया था। 


▪️इस मंदिर की विशेषता इसका विशाल शिवलिंग है जो कि विश्व का एक ही पत्थर से निर्मित सबसे बड़ा शिवलिंग है।


▪️इस मंदिर को एक ही रात में बनाया जाना था जो कि हो ना पाया। सूर्योदय होने के साथ ही मंदिर का निर्माण रोक दिया गया। 


▪️उस समय मंदिर की छत बनाने का कार्य चल रहा था तब से यह मंदिर अधूरा ही है। इसी कारण इस मंदिर को अधूरा शिव मंदिर भी कहा जाता है।


▶️ सामान्य ज्ञान स्पेशल

▶️ सभी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण Gk


Follow me